Kaun Banega Crorepati

Tuesday, February 21, 2012

कई महीने काम नहीं कर पाएंगे अमिताभ


नई दिल्‍ली. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हालांकि उन्‍हें अभी कुछ और दिनों तक अस्‍पताल में रहना पड़ सकता है और काम पर लौटने में कई महीने लग सकते हैं।

बिग बी ने ट्वीट कर अपने सेहत की जानकारी दी है, ‘अपने दम पर उठकर खड़ा होने लगा हूं। खुद से मैंने स्‍नान भी किया लेकिन जख्‍मों, सूईयों और ‘पतंगों’ को बचाकर सावधानी से नहाना पड़ा। यह अच्‍छा अभ्‍यास है।’ यहां पतंग से मतलब है -शरीर पर लगी ढेर सारी ट्यूब्स और ड्रिप्स।  

अमिताभ आगे लिखते हैं, ‘धीरे-धीरे मेरे शरीर के कई अंग फिर से काम करने लगे हैं। इस पर मुझे हैरानी भी होती है। ऐसा लगता है कि अभी कुछ और दिनों तक अस्‍पताल में रहना पड़ेगा लेकिन घर जाने पर भी कई महीने तक आराम करना पड़ेगा।’

11 फरवरी को पेट के ऑपरेशन और दर्द के कारण अमिताभ मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में हैं।  

उन्‍होंने अमेरिका में ट्यूमर का इलाज करा रहे क्रिकेटर युवराज सिंह के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की भी कामना की। अमिताभ ने ट्विट किया, ‘युवराज, हमें उम्‍मीद है कि आपका स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर हो रहा है। आपके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की ईश्‍वर से प्रार्थना करते हैं।’
 

1 comment:

  1. आपका स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर हो रहा है। आपके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की ईश्‍वर से प्रार्थना करते हैं।’

    ReplyDelete