Kaun Banega Crorepati

Friday, November 13, 2009

अमिताभ बच्चन छोटा पर्दा है बड़ी चुनौती

छोटा पर्दा है बड़ी चुनौती

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बिग बॉस की एंकरिंग कर रहे हैं

हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार और टेलीविज़न की दुनिया में भी अपना लोहा मनवा चुके अमिताभ बच्चन का मानना है कि छोटा पर्दा उनके लिए बड़ी चुनौती है.

मुंबई में एक समारोह के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि टेलीविज़न उनके लिए ज़्यादा चुनौतीपूर्ण है.

इसी साल हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने 40 साल पूरे करने वाले अमिताभ बच्चन इस समय टेलीविज़न पर मशहूर रियालिटी शो बिग बॉस की एंकरिंग कर रहे हैं.

टेलीविज़न मेरे लिए ज़्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है. फ़िल्मों के लिए पूरी स्क्रिप्ट और पूरे संवाद लिखे जाते हैं. आपको सिर्फ़ उनका अनुसरण करना होता है

अमिताभ बच्चन

इससे पहले वे कौन बनेगा करोड़पति जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम का भी संचालन कर चुके हैं.

मुंबई में एक समारोह के दौरान 67 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने कहा, "टेलीविज़न मेरे लिए ज़्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है. फ़िल्मों के लिए पूरी स्क्रिप्ट और पूरे संवाद लिखे जाते हैं. आपको सिर्फ़ उनका अनुसरण करना होता है."

अमिताभ बच्चन का कहना था कि टीवी का मामला इससे उलट है और कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो के लिए कुछ ही हिस्से लिखे जाते हैं. बाक़ी की ज़िम्मेदारी आप पर होती है.

No comments:

Post a Comment