Wednesday, May 20, 2009

अमिताभ जितना लम्बा है उनका कुत्ता


अमिताभ जितना लम्बा है उनका कुत्ता

मुम्बई। हिन्दी सिनेमा जगत के बादशाह शाहरुख खान और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान अपने-अपने पालतू कुत्तों को लेकर विवादों में  घिरे रहे हैं और लड़ते भी रहे हैं, लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बात ही कुछ और है।

बच्चन तो इन सबसे परे अपने कुत्ते के साथ काफी मस्ती मार रहे  हैं। वैसे अगर कुत्ता ‘बिग बी’ का है, तो जाहिर है ‘बिग’ ही होगा। जी हां,  उनका कुत्ता भी उन्हीं की तरह लंबा-चौड़ा है।

अमिताभ बच्चन का कुत्ता जब दो पैरों पर खड़ा हो जाता है तो उन्हीं की ऊंचाई तक  पहुंच जाता है। बच्चन ने अपने कुत्ते का नाम ‘शनॉक’ रखा है। 

बच्चन का यह कुत्ता उनके परिवार का एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गया है, हालांकि उसे मीडिया की नजरों से दूर ही रखा जाता है।