Bhopal. These days in Bhopal from tea shops to squares on the Big B of the same things are happening. Big B saw someone asking you, no it is starting to learn how long he is in Bhopal. Some Arsuakdar in the device that will get them for how they are willing to spend millions.
Bhopal Prakash Jha's 'reservation' to shoot than Amitabh Bachchan Saif Ali Khan, Deepika Padukone, Manoj Bajpai etc. Charche of stars, but Big B is too much. On the one hand his in-laws got to spend time with them so long to get him the influx of those who felt Bhidane device. Big B's mother Indira Bhaduri and sister Rita Verma, sources close to the Bhopal big - big industrialists and politicians to meet Big B are taking every stunt. Alam is that people great - the lure of the big parties are giving to.
The popularity of Mr. Bachchan has become a headache for the film unit. Unit connected to the pressure on local people is being built. Others associated with the film that he came so Ajij Big B to stay in Bhopal Bhopal left. Unit connected to a source close to Big B said that people are willing to spend millions to meet. Given all this, Big B is placed in strong security. No one has been unaware of the shooting site.
Big B the time spent in-law Big B though his in-laws have spent considerable time in the hands of her mother Indira Bhaduri has also praised the dinner. But people close to the family, except they have not met anyone.
Bhopal happy Amitabh Bachchan shooting in Bhopal are enjoying the full. He also exercises at the gym with Saif Ali Khan. He wrote on Twitter that much peace shooting is going on ahead of time. Here the atmosphere and pleasant environment because of the shooting is found to be so.
HINDI
बिग बी से मिला दो, भले रोकड़ा ले लो!
भोपाल। इन दिनों भोपाल में चाय की दुकानों से लेकर चौराहों तक पर बिग बी की ही बातें हो रही हैं। कोई पूछ रहा है कि बिग बी को देखा क्या, तो कोई ये जानने लगा है कि वो भोपाल में कब तक हैं। कुछ रसूखदार इस जुगत में हैं कि उनसे कैसे मिला जाए इसके लिए वे लाखों खर्च करने को भी तैयार हैं।
भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन के अलावा सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, मनोज वाजपेयी आदि सितारे भी हैं लेकिन बिग बी के चर्चे कुछ ज्यादा ही हैं। एक ओर उनकी ससुराल वालों को उनके साथ लंबा समय बिताने का मौका मिला है तो उनसे मिलनी की जुगत भिड़ाने वालों का भी तांता लगा है। बिग बी की सास इंदिरा भादुड़ी और साली रीता वर्मा के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि भोपाल के बड़े-बड़े उद्योगपति और राजनेता बिग बी से मिलने का हर हथकंडा अपना रहे हैं। आलम ये है कि लोग बड़ी-बड़ी पार्टियां देने का भी लालच दे रहे हैं।
श्री बच्चन की ये लोकप्रियता फिल्म की यूनिट के लिए सिरदर्द बन गई है। यूनिट से जुड़े स्थानीय लोगों पर भी दवाब बनाया जा रहा है। फिल्म से जुड़े कुछ लोग तो इतने आजिज आ गए कि उन्होंने बिग बी के भोपाल में रहने तक भोपाल को छोड़ दिया है। यूनिट से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि लोग बिग बी से मिलने के लिए लाखों रुपए खर्च करने को तैयार हैं। इन सबके मद्देनजर बिग बी को जबरदस्त सुरक्षा में रखा गया है। किसी को भी शूटिंग स्थल की जानकारी नहीं दी गई है।
बिग बी ने ससुराल में बिताया वक्त हालांकि बिग बी ने अपनी ससुराल में काफी वक्त बिताया है और अपनी सास इंदिरा भादुड़ी के हाथ के खाने की तारीफ भी की है। लेकिन परिवार के नजदीकी लोगों को छोड़कर वो किसी से नहीं मिले हैं।
भोपाल में खुश हैं बिग बी बिग बी भोपाल में शूटिंग का पूरा आनंद ले रहे हैं। उन्होंने सैफ अली खान के साथ जिम में एक्सरसाइज भी की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि शूटिंग काफी शांति से समय से आगे चल रही है। यहां का वातावरण और शूटिंग के खुशनुमा माहौल की वजह से ऐसा हो पाया है।