वर्ष नव,
हर्ष नव,
जीवन उत्कर्ष नव।
नव उमंग,
नव तरंग,
जीवन का नव प्रसंग।
नवल चाह,
नवल राह,
जीवन का नव प्रवाह।
गीत नवल,
प्रीत नवल,
जीवन की रीति नवल,
जीवन की नीति नवल,
जीवन की जीत नवल!
HRB~
हमारे घर में तो हर जन्म दिवस पे ये गीत गया जाता है !!
T 2816 - https://t.co/OtIRSAXVqe .. Babuji की का ये गीत , हर जन्म दिवस पे गया जाता है हमारे घर में ; ये "Happy Birthday to you" गीत क्यूँ ? https://t.co/Bxnxwtfv2O