Monday, January 17, 2011

Amitabh Bachchan no longer IIFA brand ambassador



Amitabh Bachchan no longer IIFA brand ambassador  

Mumbai, Jan 17 (IANS) Bollywood megastar Amitabh Bachchan, who has been the brand ambassador of the International Indian Film Academy (IIFA) Awards since their inception in 2000, will no longer perform the role - and the concept itself has been dropped.
"Due to unexplainable reasons, after announcing the event, Mr. Bachchan couldn't participate in the IIFA Weekend in Sri Lanka last year. Following this, IIFA aborted the concept of a Brand Ambassador," Sabbas Joseph, director, Wizcraft entertainment that organizes the event, said in a statement.

"Keeping in mind the huge respect that Wizcraft and IIFA have for Mr. Bachchan and the deep relationship that we've always shared, we are not having anyone replace Mr. Bachchan.


"The Bachchan family has been an intrinsic part of IIFA every year, and in this regard we have already shared with them a proposal about their participation this year too. Mr Bachchan's reason for non-participation is best known to him. IIFA and Mr.Bachchan are inseparable. We will continue to pursue his participation for this year too," Joseph said.

However, there could be more to this than meets the eye as Amitabh confirmed the parting of ways on his Twitter account but put the onus on the IIFA.

"Not coming to Toronto IIFA...IIFA says my services are not required," he Tweeted.

आईफा ने अमिताभ बच्चन से किया किनारा !



आईफा ने अमिताभ से किया किनारा ! 


मुंबई। बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन इस बार मशहूर आइफा अवार्ड में नजर नहीं आएंगे। खबर है कि आईफा अवार्ड की पहचान बन चुके बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का दस साल पुराना रिश्ता टूट गया है। यही नहीं अमिताभ अब आईफा के ब्रांड एंबेसडर भी नहीं रहे हैं। खुद अमिताभ ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। हालांकि, इन सबके पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि इस साल टोरंटो में 23 से 25 जून तक आईफा अवार्ड का आयोजन होना है पर बिग बी इसमें शिरकत नहीं करेंगे।

बिग बी ने टि्वटर पर खुलासा किया है कि "इस बार वह टोरंटो आईफा में नहीं जा रहे हैं। आइफा का कहना है कि उन्हें मेरी जरूरत नहीं है।" वर्ष 2000 से शुरू हुए आईफा अवार्ड में अमिताभ ने हर साल हिस्सा लेते आए थे। उनकी पूरी फैमिली बीवी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऎश्वर्य राय भी अवार्ड में हिस्सा लेते थे पर पिछले साल से आईफा और उनके बीच दूरियां बढ़ीं तो फिर खत्म नहीं हुई।

अमिताभ ने कहा कि "वहां न जाने का कारण मैं नहीं हूं बल्कि खुद आईफा है। आईफा के आयोजक नहीं चाहते कि मैं टोरंटो जाऊं। श्रीलंका में भी पिछले साल हुए समारोह में भी ऎसा ही था।" ज्ञात हो पिछले साल हुए अवार्ड समारोह में भी अमिताभ ने हिस्सा नहीं लिया था। 

अमिताभ का यह खुलासा बेहद चौंकाने वाला है क्योंकि देखा जाए तो वह एकेडमी की वेबसाइट पर अभी भी आईफा के ब्रांड एंबेसडर की लिस्ट में शामिल हैं, साथ ही आईफा के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य भी हैं। हालांकि, आईफा की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।