छोटा पर्दा है बड़ी चुनौती
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार और टेलीविज़न की दुनिया में भी अपना लोहा मनवा चुके अमिताभ बच्चन का मानना है कि छोटा पर्दा उनके लिए बड़ी चुनौती है.
मुंबई में एक समारोह के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि टेलीविज़न उनके लिए ज़्यादा चुनौतीपूर्ण है.
इसी साल हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने 40 साल पूरे करने वाले अमिताभ बच्चन इस समय टेलीविज़न पर मशहूर रियालिटी शो बिग बॉस की एंकरिंग कर रहे हैं.
टेलीविज़न मेरे लिए ज़्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है. फ़िल्मों के लिए पूरी स्क्रिप्ट और पूरे संवाद लिखे जाते हैं. आपको सिर्फ़ उनका अनुसरण करना होता है
अमिताभ बच्चन
इससे पहले वे कौन बनेगा करोड़पति जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम का भी संचालन कर चुके हैं.
मुंबई में एक समारोह के दौरान 67 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने कहा, "टेलीविज़न मेरे लिए ज़्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है. फ़िल्मों के लिए पूरी स्क्रिप्ट और पूरे संवाद लिखे जाते हैं. आपको सिर्फ़ उनका अनुसरण करना होता है."
अमिताभ बच्चन का कहना था कि टीवी का मामला इससे उलट है और कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो के लिए कुछ ही हिस्से लिखे जाते हैं. बाक़ी की ज़िम्मेदारी आप पर होती है.
No comments:
Post a Comment