Friday, March 18, 2011

Bachchan family at the forefront of tax filling बच्चन परिवार टैक्स भरने में सबसे आगे



Bachchan family at the forefront of tax filling 
Mumbai. Between tax evasion and black money reports the good news has come from Bollywood.In the case of income tax filling Hamesh Bollywood is the next.This year, the Bachchan family, Bollywood actors behind the other, leaving an annual tax paid is Rs 37.55 crore.

According to sources, Bachchan family entertainment Uhog the family has become the most to do. The family had a great 2010-11. Last year, several films released to every member of the family. So Amitabh, Abhishek and ऎshwarya joint income was much higher. The three go together in March 2011 of Rs 37.55 crore, full income tax. Bachchan family's honesty is a lesson for those tax evasion.

Noted that 18 million before Akshay Kumar, Hrithik, Shah Rukh 15.10 million and tax of Rs 14 crore was full. 



Hindi
बच्चन परिवार टैक्स भरने में सबसे आगे
 

मुंबई। टैक्स चोरी और काले धन की खबरों के बीच बॉलीवुड से एक अच्छी खबर आई है। आयकर भरने के मामले में बॉलीवुड हमेश ही आगे रहा है। इस साल बच्चन परिवार ने बॉलीवुड के अन्य कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए 37.55 करोड़ रूपए सालाना टैक्स अदा किया है।

सूत्रों के अनुसार बच्चन परिवार मनोरंजन उघोग में सबसे ज्यादा कर देने वाला परिवार बन गया है। 2010-11 इस परिवार के शानदार रहा। बीते साल परिवार के हर सदस्य की कई फिल्में रिलीज हुई। इसलिए अमिताभ, अभिषेक और ऎश्वर्या की संयुक्त आय काफी ज्यादा हुई थी। इसके चलते मार्च 2011 में तीनों ने मिलकर 37.55 करोड़ रूपए का आयकर भरा। बच्चन खानदान की यह ईमानदारी टैक्स चोरी करने वालों के लिए एक सबक है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अक्षय कुमार ने 18 करोड़, रितिक 15.10 करोड़ और शाहरूख ने 14 करोड़ रूपए का आयकर भरा था।

No comments:

Post a Comment