Monday, April 26, 2010

I do not Drink Alcohol

मैं तो शराब भी नहीं पीता

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वो जिगर के सिरोसिस से पीड़ित हैं और उन्हे नियमित चिकित्सा जांच की ज़रूरत पड़ती है.

यह बीमारी आमतौर पर शराब का अधिक सेवन करने वालों को होती है लेकिन अमिताभ बच्चन बिल्कुल शराब नहीं पीते.

उन्होने अपने ब्लॉग में लिखा है कि इस बीमारी के कारण उनका एक चौथाई जिगर नष्ट हो गया है.

जिगर को यह क्षति दशकों पहले कुली फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद चढ़ाए गए ख़ून के कारण हुई है.

अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो जानते हैं कि उनके चाहने वाले उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकर चिंतित होंगे लेकिन वो अपनी हालत को छिपाना नहीं चाहते.

सिरोसिस के कारण जिगर में संक्रमणों को नियंत्रित करने और पोषक तत्वों, हारमोन्स और दवाइयों को संसाधित करने की क्षमता घट जाती है.

क्योंकि जिगर और उससे जुड़ी बीमारियां बहुत ही नाज़ुक होती हैं इसलिए मुझ पर लगातार निगरानी रखी जाएगी.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को यह बीमारी हैपिटाइटिस वायरस के कारण हुई. जिगर की क्षति का पता आठ साल पहले चला था.

उन्होने अपने ब्लॉग में लिखा, "चूंकि जिगर और उससे जुड़ी बीमारियां बहुत ही नाज़ुक होती हैं इसलिए मुझ पर लगातार निगरानी रखी जाएगी."

अमिताभ बच्चन ने लिखा है, "ये ऐसी दुखद गाथा है जिसका कभी अंत नहीं होता. पता नहीं भविष्य के गर्भ में मेरे लिए और क्या क्या जमा है".

कुली फ़िल्म की शूटिंग करते हुए 1982 में अमिताभ बच्चन एक दुर्घटना का शिकार हुए थे और मरते मरते बचे थे.

लड़ाई के एक दृश्य की शूटिंग करते हुए उनकी तिल्ली फट गई थी और वो महीनों अस्पताल में पड़े रहे थे.

अमिताभ बच्चन अब तक 180 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हे 1999 के बीबीसी जनमत सर्वेक्षण में सहस्राब्दि का सर्वोच्च स्टार चुना गया था.

वो अब भी हर साल कई फ़िल्मों में काम करते हैं. जनवरी में उनकी फ़िल्म तीन पत्ती रिलीज़ हुई थी जिसमें उन्होने ब्रिटेन के जाने माने अभिनेता बेन किंग्सले के साथ काम किया था.

No comments:

Post a Comment